बिहार :दरभंगा-स्कूल के गेट में आया करंट, छात्रा की मौत, कई घायल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, March 20, 2021

बिहार :दरभंगा-स्कूल के गेट में आया करंट, छात्रा की मौत, कई घायल

बिहार :दरभंगा-स्कूल के गेट में आया करंट, छात्रा की मौत, कई घायल

            बिहार के दरभंगा में शुक्रवार को बेहद दर्दनाक घटना हुई, जब एक सरकारी स्कूल के गेट में करंट आने से एक छात्रा की मौत हो गई। पांच अन्य छात्राएं और तीन शिक्षक झुलस गए। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। ये चौंकाने वाला मामला जाले थाना इलाके का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह बेहद दुखद है। वे इस घटना से दुखी हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मृतक छात्रा के परिजनों को चार लाख का अनुदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मृतक छात्रा के परिजनों को तुरंत चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का भी निर्देश दिया। दरभंगा जिलाधिकारी ने मृतक छात्रा के परिजनों को ये चेक प्रदान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में घायल सभी छात्राओं के फ्री इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जख्मी छात्राओं का इलाज जाले रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
मामले में प्रशासन ने की ये कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने स्कूल में ही घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण स्कूल के प्रधानाध्यापक के निलंबन की मांग कर रहे थे। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा की घटना की जांच की जा रही है और जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर जाले प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने देर शाम स्कूल के 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,