मध्य प्रदेश:इंदौर-कमरे में चार लाख का इंटीरियर, करोड़ों की संपत्ति, फिर भी दो साल से सड़क किनारे भीख मांग रहा बुजुर्ग - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, March 3, 2021

मध्य प्रदेश:इंदौर-कमरे में चार लाख का इंटीरियर, करोड़ों की संपत्ति, फिर भी दो साल से सड़क किनारे भीख मांग रहा बुजुर्ग

कमरे में चार लाख का इंटीरियर, करोड़ों की संपत्ति, फिर भी दो साल से सड़क किनारे भीख मांग रहा बुजुर्ग

        एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में सड़क किनारे एक करोड़पति बुजुर्ग भीख मांगता हुआ मिला है। यह शख्स दो साल से सड़क किनारे ही बैठ कर हर दिन भीख मांगता था। भीख में मिले पैसे से ही इसका गुजारा होता था। इस शख्स का नाम रमेश यादव है। रमेश यादव को केंद्र सरकार की दीनबंधु पुनर्वास योजना के तहत भिक्षुकों और बेसहारा लोगों के लिए शिविर लगे हैं। इस शिविर में इंदौर शहर के ऐसे 109 लोगों को लाया गया है। इन्हीं में से एक रमेश यादव हैं, जिन्हें परिवार ने ठुकरा दिया है। उसके बाद वह सड़क पर भीख मांगने लगे हैं।
        इंदौर में बुजुर्ग रमेश यादव के नाम पर प्लॉट और बंगला भी है।आज की तारीख में उन सपंत्तियों की कीमत एक करोड़ से अधिक है। मगर इनके पास सीधे तौर पर आय का कोई साधन नहीं है। शराब बहुत पीते हैं। इसी वजह से कालका मंदिर के पास बैठ कर भीख मांगने लगे। भीख में जो रुपये मिलते हैं, उससे यह शराब पीते हैं। सेंटर में आने के बाद भी संस्था की कर्मियों से वह शराब मांगते थे।रमेश यादव के परिवार के लोग इन्हें रखने को तैयार हैं। उन लोगों की एक शर्त है कि यह शराब पीना छोड़ दें तो हमलोग साथ रखने को तैयार हैं। इनके शराब पीने की वजह से हमलोगों की बदनामी होती है। हालांकि अब रमेश यादव भी कह रहे हैं कि हम शराब पीना छोड़ देंगे और घर में जाकर अच्छे से रहेंगे।
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,