उत्तर प्रदेश:बस्ती-बलिदान दिवस पर याद किये गये शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव
शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया गया। अखिल भारतीय नौजवान सभा, महिला फेडरेशन, एटक कर्मियों ने का. अशर्फीलाल के संयोजन में मंगलवार को रोडवेज तिराहा स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। इसके बाद मालवीय रोड स्थित बिजली कर्मचारी संघ कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन कर अमर बलिदानियों के संकल्पों के अनुरूप देश निर्माण पर जोर दिया गया।
पूर्व न्यायाधीश अद्या शरण चौधरी ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। देश सदैव उनके प्रति कृतज्ञ है। भाकपा जिला सचिव का. अशर्फीलाल ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने बलिदान दिया वे सपने अधूरे हैं। भगत सिंह ने कहा कि था कि देश आजाद होगा किन्तु निगरानी न रखी गई तो काले अंग्रेज और अधिक खतरनाक साबित होंगे। आज देश उन्ही परिस्थितियों का सामना कर रहा है। हमें गरीबों, वंचितों, उपेक्षितांे के अधूरे सपनों को साकार करना होगा यही अमर बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्षता करते हुये का. कवलजीत कौर ने कहा कि जब तक कुपोषण, अशिक्षा, गरीबी है हमारी आजादी अधूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश चन्द्र वर्मा, कन्हैयालाल, का. वसेनू, अमन कुमार, अमित कुमार, कृष्णा चौधरी, तुलसीराम, मिसलावती, लालता प्रसाद, अमरनाथ आदि शामिल रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment