छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल, कॉलेज और सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल, कॉलेज और सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद

 छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल, कॉलेज और सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएम भूपेश बघेल लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। उसके बाद सरकार ने फैसला लिया है कि आज से अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेज और सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। ये फैसले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिए गए हैं।
दरअसल, कोरोना संक्रमण में कमी के बाद से छत्तीसगढ़ में सभी शहर पूरी तरह से खुल गए थे। अन्य राज्यों की तरह केस वहां भी बढ़ने लगे हैं। उसके बाद सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग हुई थी। इसमें सभी कैबिनेट मंत्री और सीनियर ऑफिसर मौजूद थे। उसमें यह फैसला लिया गया है कि आज से भी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद हो जाएंगे। सरकार ने कहा है कि अब स्कूल और कॉलेज में क्लासेज ऑनलाइन आयोजित होंगी।
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड नियमों का पालन सख्ती के साथ करवाया जाएगा। प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। साथ ही वैक्सीनेशन पर भी अब जोर दिया जाएगा। नियम नहीं पालने करने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,