अयोध्या: रंगभरी एकादशी पर अयोध्या में हनुमान गढ़ी से शुरू हुई होली, गुलाल से सराबोर साधुओं ने निकाला जुलूस
धार्मिक नगरी अयोध्या में गुरुवार को रंगभरी होली का उत्सव हनुमानगढ़ी से शुरू हुआ। हनुमानगढ़ी के निशान के साथ नागा साधुओं का दल प्रमुख मार्गों व मंदिर से होकर सरयू तट पहुंचा। साधुओं ने पंच कोसी परिक्रमा की।
पंच कोसी परिक्रमा के रास्ते में पड़ने वाले मठ-मंदिरों में साधु-संतों ने रंग गुलाल से जम कर होली खेली। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के मुताबिक इस साल हनुमान गढ़ी से बेहद उत्साह के साथ रंगभरी होली मनाई जा रही है।
उन्होंने कहा, 'प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न हैं। यह खुशी रंगभरी होली में भी दिख रही है। विशेष आकर्षण वाले कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, नृत्य व गीत गाए जा रहे हैं। इसी के साथ एकादशी से ही अयोध्या में होली का पर्व पूरे जोश उल्हास के साथ शुरू हो गया है जो होली के मुख्य पर्व तक जारी रहेगा।'
#vsknews
No comments:
Post a Comment