दिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग
दिल्ली से देहरादून शताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लग गई । आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। इंजन से आठवें कोच में आग लगी थी। आपकी लगने के बाद इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गार्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इसको उसमें 35 यात्री थे जिन्हें दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी। शताब्दी ट्रेन के एक कोच सी- 4 में यह आग लगी। घटना के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया गया। घटना रायवाला और कांसरो रेंज के बीच हुई। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक घटना कांसरो के पास हुई। रेलवे के अधिकारी और जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई स्थिति पर काबू पा लिया गया ।
#vsknews



No comments:
Post a Comment