उत्तर प्रदेश:बस्ती-प्राविधिक शिक्षा में प्रधानाचार्य विभागाध्यक्षों के 60 प्रतिशत पद खाली, विधायक संजय ने उठाया मामला, चयन की मांग
रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग डिप्लोमा सेक्टर में प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष के रिक्त पदों के सापेक्ष नियम विरूद्ध पदोन्नित करने का विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कुत्सित प्रयास का मुद्दा उठाया है। नियम 51 के तहत प्रमुख सचिव उ.प्र. विधानसभा के माध्यम से ध्यानाकर्षण करते हुये विधायक संजय ने कहा है कि चयन प्रकिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुये विभाग द्वारा नियमानुसार चयन एवं पदोन्नित किया जाय।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग डिप्लोमा सेक्टर के अर्न्तगत प्रदेश में 145 राजकीय पॉलिटेक्निक संचालित हैं। वर्तमान में 60 प्रतिशत से अधिक प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्ष के पद रिक्त हैं। अधिकारियों के नकारात्मक, उपेक्षापूर्ण एवं परस्पर विरोधाभाषी रवैये के कारण विभाग में उपलब्ध समूह ‘क’ के प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष के सीधी भर्ती के पदों को लोक सेवा आयोग उ.प्र. के माध्यम से नहीं भरा जा रहा है। पदों पर चयन एवं पदोन्नित हेतु कोई स्पष्ट नीति नही है। विधायक संजय ने लोक महत्व के इस विषय पर गुणवत्त्ता परक शिक्षा हेतु विभाग में लागू ए.आई.सी.टी.ई. विनियम 2010/2019 में दिये गये प्राविधानों के अनुरूप प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष का चयन होना चाहिये।
#vsknews
No comments:
Post a Comment