उत्तर प्रदेश:वाराणसी-भटक रहे बुजुर्ग महिला को चौक इंस्पेक्टर ने भिजवाया घर
महाशिवरात्रि के समय से एक बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से भटक गई थी सोमवार को चौक इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी ने परिजनों का पता लगाकर बुजुर्ग महिला को घर पहुंचाया दरअसल सीतामढ़ी के बथनाहा थाना के दोष पुर गांव के 65 वर्षीय वृद्ध महिला देव करें गांव के लोगों के साथ बाबा के दर्शन करने विश्वनाथ मंदिर आई थी इस देश महिला गांव के लोगों से अलग हो गई थी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर चौक डॉ आशुतोष तिवारी के बताए गांव के थाना से संपर्क साध घर भिजवाया.
#vsknews
No comments:
Post a Comment