राजस्थान:दौसा-अजब 'डॉक्टर' की गजब दुकान: 50 रुपये में लगाता है नया दांत, अफसर पहुंचे तो पूछा- मेरा कैसे लगाओगे? - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, March 19, 2021

राजस्थान:दौसा-अजब 'डॉक्टर' की गजब दुकान: 50 रुपये में लगाता है नया दांत, अफसर पहुंचे तो पूछा- मेरा कैसे लगाओगे?

राजस्थान:दौसा-अजब 'डॉक्टर' की गजब दुकान: 50 रुपये में लगाता है नया दांत, अफसर पहुंचे तो पूछा- मेरा कैसे लगाओगे?

       कभी आपने दांत की दुकान देखी है, नहीं! तो आज हम आपको दांत की दुकान दिखाते हैं। यह दांत की दुकान है। दौसा के सिकराय तहसील कार्यालय के सामने। इसे किसी ओर ने नहीं बल्कि जिले के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने खोजा है। यहां बिना किसी पढ़ाई या डिग्री के ही एक्सपर्ट बनकर टूटे दांत का इलाज किया जाता है और दांत उखाड़ने और खराब दांतों को हटाकर मसाला भरने या नया दांत लगाने का काम किया जाता है। वह भी सिर्फ 50 से 80 रुपए में।

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने गुरुवार को सिकराय के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी तहसील कार्यालय के सामने उनकी नजर इस दुकान पर पड़ी और दुकान पर लिखा हुआ था दांत की दुकान। आश्चर्यजनक दुकान देखने के बाद संभागीय आयुक्त उस दुकान में पहुंच गए और वहां की जानकारी ली तो हतप्रभ रह गए। दुकान चलाने वाला शख्स बिहार से दांतों को उखाड़ना और मसाला भरना और नया दांत लगाना सीख कर आया था।

दांत की दुकान चलाने वाला शख्स कुछ केमिकल रखता है और इन केमिकल के माध्यम से दांत उखाड़ने का काम करता है वह भी 50 से 100 में। ऐसे में हजारों लाखों लोग दंत चिकित्सक बनने के लिए बीडीएस की डिग्री लेते हैं और लाखों रुपए पढ़ाई में खर्च करने के बाद दांतों का इलाज करते हैं लेकिन गांव में इस तरह की दांतों की दुकान ही चल रही हैं।

दांत की दुकान चलाने वाला शख्स कुछ केमिकल रखता है और इन केमिकल के माध्यम से दांत उखाड़ने का काम करता है वह भी 50 से 100 में। ऐसे में हजारों लाखों लोग दंत चिकित्सक बनने के लिए बीडीएस की डिग्री लेते हैं और लाखों रुपए पढ़ाई में खर्च करने के बाद दांतों का इलाज करते हैं लेकिन गांव में इस तरह की दांतों की दुकान ही चल रही हैं।

#vsknews
Rekha Sharma

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,