मध्य प्रदेश : भोपाल- 10th-12th बोर्ड परीक्षा की तारीखें बदलीं, देखें नया टाइम टेबल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, March 19, 2021

मध्य प्रदेश : भोपाल- 10th-12th बोर्ड परीक्षा की तारीखें बदलीं, देखें नया टाइम टेबल

मध्य प्रदेश - 10th-12th बोर्ड परीक्षा की तारीखें बदलीं, देखें नया टाइम टेबल


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। ये बदलाव आंशिक रूप से किए गए हैं। एमपी बोर्ड ने रिवाइज्ड डेट जारी कर दिया है। अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी की परीक्षा एक मई से 21 मई 2021 तक होगी।
बोर्ड ने रिवाइज्ड डेट में 10वीं के मैथ्स और 12वीं के जीव विज्ञान, भारतीय संगीत और इंफॉरेमिटक प्रैक्टिसेस के पेपर की तारीखों में बदलाव किया है। 10वीं का मैथ्स अब 15 मई की बजाय 19 मई को होगा। वहीं, 12वीं का जीव विज्ञान अब 11 मई की जगह 20 मई को होगा।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2021 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठयक्रम परीक्षा/शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षा कार्यक्रम में भी संशोधन किया गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार हाईस्कूल परीक्षा अब 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा एक मई से 21 मई, 2021 तक संचालित की जाएगी।
सभी छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबासाइट से भी जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी। ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े सात बजे तक पहुंचना होगा। 7.45 बजे छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दी जाएगी। इसके साथ ही कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा।
#vsknews
Muneshwar kumar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,