नकली सीबीआई इंस्पेक्टर ने बाप के सिर पर रख दी पिस्टल, 5 लाख रुपये दो नहीं तो बेटे का इनकाउंटर कर दूंगा
मुरैना के अलापुर इलाके में प्रकाश गोस्वामी के घर में एक युवक सीबीआई इंस्पेक्टर बन कर पहुंचा। उसने प्रकाश से कहा कि तुम्हारे बेटे भावेश पर 376 का मुकदमा दर्ज है और मैं दिल्ली से इस मामले की जांच करने आया हूं। अगर मामले को रफा-दफा करना चाहते हो तो अपने लड़के को घर पर बुला लोपहली बार तो नकली इंस्पेक्टर यह कह कर चला गया, लेकिन अगले दिन फिर पहुंच गया। उसने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर प्रकाश गोस्वामी के सिर पर रख दी और कहा कि मैं चाहूं तो तुम्हारे बेटे का एनकाउंटर भी कर सकता हूं। अगर बेटे को बचाना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दे दो।
प्रकाश गोस्वामी को इंस्पेक्टर का रवैया संदेहास्पद लगा तो उसने जौरा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली सीबीआई इंस्पेक्टर बन कर आए युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से जो पिस्टल बरामद हुई, वह भी नकली थी। प्रकाश गोस्वामी की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जौरा पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
(Reporter)
Aditya Pujan
#vsknews
No comments:
Post a Comment