जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले 12 आतंकियों को मिली सजा, लेकिन वो 7 अभी भी पाकिस्तान में छुपे बैठे
राजधानी जयपुर में दहलाने की साजिश करने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन के 12 आतंकी को भले ही सजा मिल गई हो, लेकिन इस साजिश में 20 आतंकी शामिल थे। इनमें से एक पर्याप्त सूबत ना होने के चलते बरी हो गया है। वहीं सात अन्य पाकिस्तान में थे, जो फरार है। स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर लियाकत खान ने यह जानकारी दी है। पब्लिक प्रोसीक्यूटर लियाकत खान की मानें, तो इस मामले में 20 आरोपी थे, लेकिन केवल 13 को गिरफ्तार किया जा सका , जबकि अन्य पाकिस्तान में थे, जो अभी भी फरार चल रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों के मन में अभी भी ये सवाल कौंद रहा है कि जयपुर के इन अन्य साजिशकर्ता को कब तक सजा मिल पाएगी।#vsknews
No comments:
Post a Comment