श्रीनगर: हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद,CCTV में AK-47 से गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है. बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करदी. इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद दोनों जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं. इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है.खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है. आतंकी की पहचान की जा रही है.साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
तीन दिन में दूसरा आतंकी हमला
इससे पहले 17 फरवरी को श्रीनगर के सोनवर इलाके में फायरिंग हुई की.हमला जहां पर हुआ है, वहां से एक किलोमीटर दूर विदेशी राजनयिक ठहरे थे. बताया जा रहा है कि हमले में डल झील के पास कृष्णा ढाबे का एक कर्मचारी जख्मी हुआ था. मुस्लिम जांबाज फोर्स J&K ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.
#vsknews
No comments:
Post a Comment