जिला प्रवक्ता चुन्नू सलमानी के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई अस्थानी विपक्षीको की साजिश का नतीजा - डॉक्टर अयूब अंसारी
अंबेडकर नगर।बुधवार की देर शाम पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब अंसारी पार्टी के जिला प्रवक्ता कमरुल हुदा उर्फ चुन्नू सलमानी की पुत्री की शादी में शिरकत करने निजी आवास नगर पंचायत इल्तिफातगंज औरंगाबाद (सरदार पटेल नगर) पहुंचे।पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल अंसारी और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अकबर अली की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसके उपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।कहां कि आगमी त्रस्तरीय पंचायत चुनाव पीस पार्टी में पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में होगी।पार्टी जिले की सभी पदों पर समर्पित प्रत्याशी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी।कहा कि पंचायत चुनाव का रास्ता सीधे 2022 की विधानसभा चुनाव को जाता है।कहां की योगी के चार साल के कार्यकाल मे विकास पूरी तरह ठप रहा।योगी सरकार विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है।जनता के सामने योगी सरकार के झूठ का ढिंढोरा फूट गया है।केंद्र की मोदी सरकार तीन किसान विरोधी कानून बनाकर पूजी पतियों के हाथों किसानों को गिरवी रख दिया है।जिसे किसान पूरी तरह समझ चुका है।किसान अपने हक के लिए आज करो और मरो के नारों के साथ सड़क पर है।पीस पार्टी किसानों की मांग का समर्थन करती है।योगी सरकार द्वारा खुद पर दर्ज झूठा बताया,कहां फर्जी मुकदमा दर्ज कर मुझे परेशान करने का प्रयास किया गया ।फर्जी मुकदमे में मुझे दो बार जेल में 6 महीने गुजारने पडे।श्री अंसारी ने कहा कि सच की जीत होती है।उन्होंने पीस पार्टी के जिला प्रवक्ता चुन्नू सलमानी पर दर्ज मुकदमे की मामले में कहा कि वह साजिश के शिकार हुए।साजिश के तहत उन्हें गुंडा एक्ट की कार्रवाई के जद मे लाया गया।लेकिन गवाहा ना मिलने के कारण श्री सलमानी को बाइज्जत जिला न्यायालय ने बरी कर दिया। जिसका वह स्वागत करते हैं।पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब अंसारी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।दो घंटे प्रवास के दौरान उन्होंने क्षेत्र की तमाम मौलवी,मौलानाओं, मुफ्ती से बंद कमरे में गुफ्तगू, मुस्लिम समुदाय में बढ़ रही तमाम बुराइयों को दूर करने पर बल दिया।पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को लेकर भी मंथन किया।चर्चा में प्रमुख रूप से मुफ्ती मोहम्मद अहमद.
No comments:
Post a Comment