चौकी के अंतर्गत ग्राम राम प्रसाद खेड़ा में युवक ने लगाई संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी
(भगवंतनगर )उन्नाव बिहार थानाक्षेत्र के भगवंत नगर चौकी के अंतर्गत ग्राम राम प्रसाद खेड़ा में युवक ने लगाई संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी।गांव के बाहर बाग में लटकता हुआ मिला युवक का शव मृतक का नाम धुन्नू पुत्र राम शंकर निवासी राम प्रसाद खेड़ा है. घटना स्थल पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
#vsknews
No comments:
Post a Comment