उत्तर प्रदेश:एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, February 15, 2021

उत्तर प्रदेश:एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि 


एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के जिला महामंत्री राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वालों के नेतृत्व में एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं देश के मान सम्मान की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु किये गए उनके आत्म वलिदान को सादर नमन करने के उद्देश्य से साँय 6 : 30 बजे घंटाघर एटा पर एकत्रित हुए,

आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा शहर में आतंकियों द्वारा हमारे देश के वीर जवानों पर कायराना हमला किया गया था जिसमें कई वीर योद्धा वीर गति को प्राप्त हुए थे !

देश की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों को तृणवत न्योछावर करने वाले यही वीर योद्धा हमारे देश के वास्तविक रक्षक है , जिनकी वजह से हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं !

यदि ये महान त्यागशील जांबाज वीर योद्धा न होते तो हमारे देश के मान सम्मान की रक्षा एवं हमारी सुरक्षा कौन करता?

महान त्यागशीलता का परिचय देते हुए अपने आप को खतरे में डालकर वे वीर जवान हम सबकी सुरक्षा करते हैं !

एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के तत्वाधान में उनके पदाधिकारियों एवं व्यापार सदस्यों द्वारा आज उन्हीं वीर शहीदों के आत्मवलिदान को सादर नमन किया गया , सभी व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर बलिदानियों को अपनी श्रद्धांजलि सादर अर्पित की !!

एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारियों एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा वीर शहीदों की जय जयकार के नारे लगाए गए !

अमर वीर शहीदों की जय जयकार से पूरा घंटाघर प्रांगण गूंज उठा !

वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों में मुख्यरूप से अशोक सर्राफ , कल्लू मियाँ , राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले , राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वेलर्स , नगर अध्यक्ष अतुल राठी , कैलाश जैन , डेविड जैन , अमित गुप्ता , आदेश गुप्ता , संजीव जैन , संजीव वार्ष्णेय , गणेश वार्ष्णेय , प्रसून वार्ष्णेय , सौरभ गुप्ता , शरद गुप्ता , प्रवेश मिश्रा , नेवी जैन , साबिर मियाँ , असद सिद्दकी , चेतन वार्ष्णेय , मोहम्मद जावेद , अनवार मियाँ आदि अनेकों व्यापारी एकत्रित थे .


   #vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,