14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस मनाया गया
नन्ही सृष्टि गुलाटी द्वारा मनाया गया माता-पिता पूजन दिवस। आज 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस मनाया गया। अपने पिता के साथ 2 नंबर फरीदाबाद में पिता के सहयोग से किया गया ये नेक काम। इस अवसर पर छोटी सदस्य सृष्टि गुलाटी द्वारा 2 नंबर स्तिथ नव जन मोर्चा समिति (ताऊ देवीलाल वृद्ध) आश्रम फरीदाबाद में बिस्कुट प्रदान किये गए। इन अवसर पर सृष्टी के साथ उनके पिता प्रवीन गुलाटी माता प्रिया गुलाटी, जीतेंद्र, सोनू डोगरा, सुमित भाटिया, सुनील गुलाटी सभी उपस्थित रहे। नन्ही सदस्य के द्वारा यह पहला सराहनीय कार्य रहा। सभी बुजुर्गों ने इस प्रकार के कार्य के लिए सृष्टि को आशीर्वाद दिया। कहा कि इस तरह के संस्कार सभी को अपने बड़ो से मिलने चाहिए। माता-पिता पूजन दिवस हर वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी अपने माता- पिता का आदर सत्कार करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करते हुए आजकल सब वैलंटाइन डे मनाते हैं पर यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नही है। इस दिन सभी को अपने माता-पिता पूजन दिवस मानना चाहिए। हर समय माता- पिता के आदर सत्कार के साथ उनकी बातों का भी अनुसरण करना चाहिए। सामाजिक कार्यों की ओर बढ़ते नन्हे कदम। नन्ही सृष्टि द्वारा वृद्ध आश्रम में 101 सहायता राशि भी भेंट की गई। सृष्टि के पिता प्रवीन गुलाटी ने बताया कि अब वह अपनी बेटी सृष्टि गुलाटी को भी धीरे-धीरे सामाजिक कार्यो की ओर अग्रसर कर रहे हैं ताकि बेटी के अंदर शुरू से ही सेवा के भी संस्कार विद्यमान हो सके। मात्र 5 वर्ष की आयु में ही इतना नाम कमाया है नन्ही बेटी ने। अब सामाजिक कार्यो की ओर अग्रसर हो रही हैं। यह माता पिता के ही अच्छे संस्कार है जो शुरू से ही इस तरह के नेक काम करने की विद्या दे रहे हैं। आश्रम के सदस्य गुलजारी ने बताया कि इस तरह पहली बार हुआ है कि माता-पिता पूजन दिवस के दिन ऐसा हुआ है और छोटी सी बेटी अपने पिता के साथ आश्रम में आकर ऐसा अच्छा काम कर रही हैं। सदस्य गुलजारी ने कहा कि ऐसी बेटी पर गर्व है। फरीदाबाद हरियाणा से प्रवीन गुलाटी।
#vsknews
No comments:
Post a Comment