उत्तर प्रदेश : एटा - अलीगंज पुलिस द्वारा पन्द्रह दिन पूर्व कस्बा अलीगंज से युवती को शादी का झांसा देकर अपह्रण
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस द्वारा पन्द्रह दिन पूर्व कस्बा अलीगंज से युवती को शादी का झांसा देकर अपह्रण करना एवं सहयोग करने की घटना मे वाँछित चल रहे अभियुक्त नितेन्द्र उर्फ नीतू व मैशर गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 25/2021 धारा 366/368 भादवि की घटना में वाँछित चल रहे आरोपी नितेन्द्र उर्फ नीतू व मैशर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाः- दिनांक 19.01.2021 को वादी सुनील कुमार पुत्र श्री शिवपाल सिंह निवास मौ0 बालकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा ने थाना पर इस आश्य की लिखित सूचना दि कि दिनांक 03.01.2021 को समय करीब शाम 06.00 बजे मेरी बहन घर से चली गयी है जिसको मैने काफी तलाश किया परन्तु कोई पता नही चला, लेकिन जानकारी हुई है कि मेरी बहन को नितेन्द्र उर्फ नीतू आदि शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 25/2021 धारा 366/368 भादवि बनाम नितेन्द्र उर्फ नीतू आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 03.02.2021 को अभियोग उपरोक्त की घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्त नितेन्द्र उर्फ नीतू व मैशर को मुखबिर की सूचना पड़ाव तिराह समय 09.40AM बजे गिरफ्तार किया गया। थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- नितेन्द्र उर्फ नीतू पुत्र राजकुमार निवासी मौ0 बालकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।
2- मैशर पुत्र कैशर निवासी मौ0 टपकन टोला कस्बा व थाना अलीगजं जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1. उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र सिंह
2. आरक्षी 1220 जितेन्द्र कुमार
3. आरक्षी 1215 विपिन कुमार
No comments:
Post a Comment