उत्तर प्रदेश : एटा - थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता
एटा~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों कस्बा अलीगंज के विभिन्न मोहल्लो में हिस्ट्रीशीटर / सक्रिय अपराधियों द्वारा आपस में मारपीट कर एक – दूसरे की हत्या का प्रयास करना तथा मौके पर पहुँचे पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करके कस्बा अलीगंज में दहशत का माहोल व्याप्त करने की घटना में वाँछित चल रहा अभियुक्त रोहित गिरफ्तार। अभियक्त मिथुन कश्यप ने किया मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण। घटना उपरोक्त में शामिल 07 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है, जेल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं- 38/2021 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि व मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट की घटना मे वाँछित सक्रिय अपराधी रोहित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाः-1, दिनांक 29.01.2021 को थाना वादिनी श्रीमती दीपा शर्मा पत्नी श्री कन्हैया शर्मा निवासी मौ0 शेखमीरा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा इस आश्य की सूचना दी गयी कि दिनांक 29.01.2021 को मेरे पति बाजार में मूँगफली लेकर घर वापस आ रहे थे जब मेरे पति सुदर्शनदास डा0 योगेश के अस्पताल के सामने पहुँचे ते मेरे पति को रोहित पुत्र जयगुरूदेव उर्फ गुरूदेव निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा आदि 06 आरोपियो द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट करना तथा अवैध तमंचो से जान से मारने की नीयत से गोली मारना, गोली मेरे पति की दाहिनी जाँघ पर लगना तथा अन्य गोली दीवारो एवं शटरो पर लगने के सम्बन्ध में दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 38/2021 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि बनाम रोहित आदि 06 अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
घटनाः-2 दिनांक 29.01.2021 को शाम के समय कस्बा अलीगंज मे झगड़े की सूचना मिले पर ड्यूटीरत कोबरा मोबाइल एवं अन्य थाना फोर्स मौके पर पहुँचा तो थाना के हिस्ट्रीशीटर में एक दूसरे के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग रही थी। जिस पर मौका पुलिस बल द्वारा काफी समझाया गया परन्तु दोनो पक्षों पुलिस बल की बात न मानते हुये मौजूद पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से दोनो पक्षों द्वारा फायरिंग की गयी। जिस पर पुलिस बल बाल बचा तथा गोलियाँ दीवारो एवं शटरो पर लगी। घटना स्थल से खोखा कारतूस बरामद हुये थे। घटना घटित होने पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि बनाम रोहित आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 03.02.2021 को अभियोग उपरोक्त की घटना में फरार चला रहा वांछित अभियुक्त रोहित कोरी पुत्र जयगुरूदेव उर्फ गुरूदेव निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को मुखबिर की सूचना पर पड़ाव तिराहा के पास से समय 09.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- रोहित कोरी पुत्र जयगुरूदेव उर्फ गुरूदेव निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।
आत्मसमर्पण किया अभियुक्त का नाम पताः-
1. मिथुन कश्यप पुत्र शेर सिंह उर्फ शेरा कश्यप निवासी मौ0 सुदर्शनदास कस्बा व थाना अलीगजं जनपद एटा।
अभियुक्त रोहित का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 158/2020 धारा 147/148/308/506 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा।
2. मु0अ0स0 397/2020 धारा 323/504/506/354/452 भादवि व 3(2)5 sc/st act थाना अलीगंज एटा।
3. मु0अ0स0 38/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि थाना अलीगंज एटा।
4. मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।
अभियुक्त मिथुन कश्यप का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 05/2015 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना अलीगंज एटा।
2. मु0अ0स0 69/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना अलीगंज, एटा।
3. मु0अ0स0 78/2015 धारा 13 जुआ अधि0 थाना अलीगंज, एटा।
4. मु0अ0स0 38/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि थाना अलीगंज एटा।
5. मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।
No comments:
Post a Comment