उत्तर प्रदेश:एटा-डीएम ने एआरटीओ कार्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने बुधवार को अपरान्ह में सहायक संभागीय कार्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचकर अचानक औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम एआरटीओ कार्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कराकर मौजूद लोगों की चैकिंग कराई। कुछ लोगों द्वारा लिखित रूप से की गई शिकायत के आधार पर संदिग्धों व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु एआरटीओ को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के प्रत्येक पटल पर जाकर मौजूद कर्मचारियों, टैस्ट देने हेतु अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों से वार्ता की।
डीएम ने शीतलपुर ब्लाक के ग्राम कुनावली में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्राओं को खाना मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा था। मौजूद वार्डन रेनू सिंह को कड़े निर्देश दिए कि विद्यालय में छात्राओं को मीनू के अनुसार खाना, नाश्ता दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही आगामी समय में देखने को मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय के टायलेट एवं वाथरूम में समुचित साफ सफाई कराई जाए, बच्चों के स्वास्थ्य का भी प्रमुखता से ख्याल रखा जाए।
#vsknews
No comments:
Post a Comment