आरोपियों ने रिश्तेदारी का छलावा देकर दिया लूट की घटना को अंजाम - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, February 4, 2021

आरोपियों ने रिश्तेदारी का छलावा देकर दिया लूट की घटना को अंजाम

 आरोपियों ने रिश्तेदारी का छलावा देकर दिया लूट की घटना को अंजाम

    रिश्तेदारी शब्द ही अपने आप में आपसी सामंजस्य एवं सामाजिक तौर पर मेल मिलाप का द्योतक है परंतु रिश्तेदारी का छलावा दे कर कोई लूट की घटना को अंजाम दे देगा इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है ऐसा ही घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ है
             दिनांक  31/01/2021 को थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी मनोहर सिहं पिता कालू सिहं गुर्जर उम्र 40 साल नि. चैनपुरिया राजगढ द्वारा थाना राजगढ पर सूचना दी उन्होंने बताया कि दिनांक 27/01/2021 को वह उसके ब्याई हरिसिहं के साथ हाट बाजार बुधवार के दिन शाम के समय देशी शराब ठेके पर था कि, तभी एक अंजान लडका उसके ब्याई को जीजा कहकर बुलाकर एक ही जाति समाज का होना बताकर, अपने व्यवहार मे मिला लिया और ऐसी जाति समाज की उलाहना देकर उसे बातो मे उलझाकर ढाबे पर खाना खाने ले जाने की नियत से बोलेरो वाहन मे बिठा लिया। उक्त बोलेरो वाहन मे पहले से 2 लडके बैठे थे, जैसे ही उक्त वाहन थोड़ी दूर पहुंचा वाहन में बैठे तीनों आरोपियों ने फरियादी मनोहर सिहं व उसके ब्याई के साथ मारपीट कर फरियादी मनोहरसिहं गुर्जर के कान की आधा तोला वजनी मुरकी, उसके ब्याई हरिसिहं गुर्जर की कान की 1 तोला की मुरकी, 150-150 ग्राम के 2 चांदी के कडे एवं नगदी 13 हजार रूपये व कीपेड मोबाइल लूट कर पाटरीजोड कालीपीठ मे गाडी से उतारकर भाग गये। 
             फरियादी मनोहरसिहं पिता कालूसिहं की रिपोर्ट पर अपराध धारा 394 भारतीय दण्ड सांहिता के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की विवेचना हेतु थाने के तेजतर्रार पुलिस अमले को काम में लगाया गया जिन्होंने मुखबिर के माध्यम से मामले के खुलासे में बड़ा योगदान दिया। 
उक्त घटना पर प्राथमिकता पर संज्ञान मे लेते हुये अज्ञात आरोपियो की धरपकड हेतु कड़े निर्देश देते हुए मामले की सतत मॉनिटरिंग की गई, साथ ही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अंतरसिहं जमरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित कि गई। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटना दिनांक 27/01/21 हाट बाजार दिन बुधवार, घटना स्थल के आसपास के स्थानो का तकनीकी संसाधनो के माध्यम से सुक्ष्मरता से परीक्षण करते हुये संदिग्ध बुलेरो वाहनो को चिन्हित किया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 39 बीबी 1046 को टारगेट पर रखते हुये लगातार पतारसी के प्रयास करते हुये, वाहन मालिक का पता लगा लिया वही वाहन मालिक देवसिहं पिता रामलाल तवर निवासी पुरा बारोल थाना भोजपुर से पुछताछ पर उक्त वाहन विजय सिहं तंवर निवासी ग्राम सांडस थाना मनोहरथाना जिला झालावाड को बैचना बताया। पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी के चलते सांडस मे वाहन मालिक की तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर जानकारी मिली की उक्त संदिग्ध वाहन ताजपुरिया निवासी  पर्वत तंवर किराये पर चलाता हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ताजपुरिया मे दविश देते आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर प्रकरण मे प्रयुक्त वाहन एमपी 39 बीबी 1046 एवं आरोपी के हिस्से मे आया हुआ लूट का मशरूका 1 तोला सोने की मुरकी कीमती 55 हजार उसके कब्जे से बरामद की।  आरोपी की निशादेही से उसके साथीदारन आरोपी धीरप तंवर को घडी का पुरा कालापीपल थाना चाचोडा गुना से गिरफ्तार कर लूट का मशरूका आधा तोला सोने की मुरकी बरामद की वहीं आरोपी अंदर सिंह तवर निवासी पिपलीकापुरा कालापीपल थाना चाचोडा जिला गुना को गिरफ्तार कर एक जोडी चांदी के कडे वजनी कुल 300 ग्राम के बरामद करने मे सफलता हासिल की। प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियान से पुछताछ जारी हैं एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन के मालिको को तलब कर विवेचना साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं, एवं अन्य थाना क्षेत्र मे कोई संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में पुछताछ की जारी हैं। 
         उपरोक्त बड़े खुलासे में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व मे गठित टीम में उप निरीक्षक राहुल रायकवार, आरक्षक 296 दिनेश गुर्जर, आरक्षक 539 शादाब खान एवं आरक्षक 520 ललित तोमर द्वारा अज्ञात आरोपियान की तलाश पतारसी हेतु तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से परीक्षण करते हुये दीगर राज्य राजस्थान से आकर यहां आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं अपराध के मशरूका की बरामदगी मे सफलता हासिल की।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,