राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बजट पेश होने के होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आए उछाल से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा है. इसे लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने बजट बिगाड़ दिया है- देश और घर दोनों का. राहुल गांधी बजट को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट में- किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी. तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!
No comments:
Post a Comment