राजस्थान:धौलपुर-पार्वती नदी में मिला नवजात शिशु का शव, फैली खबर, तो पहुंची पुलिस
धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे की बाड़ी रोड़ स्थित पार्वती नदी किनारे एक नवजात बालक का शव मिला है। नवजात शिशु का शव मिलने के साथ ही यहां इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर में नदी किनारे पानी में सिक्के बटोर रहे बालकों ने यहां कपड़े में लिपटे नवजात का शव देखा तो उसे देखकर उनमें अफरा-तफरी मच गई। बच्चे का शव देखकर बालक ड़र गए और नदी से भाग खड़े हुए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों तथा राहगीरों को घटना के बारे में जानकारी दी।
सूचना के बाद नदी पर कुछ लोग पहुंचे । इसके बाद कपड़े में लिपटे हुए बालक को पानी से मृत अवस्था में बाहर निकाला और किनारे पर रख दिया। काफी देर तक नवजात का शव नदी किनारे पर ही लोगों के लिए तमाशा बनता रहा , लेकिन किसी ने भी लावारिस शव को लेकर पुलिस प्रशासन तक सूचना की जहमत नहीं पहुंचाई। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से नदी में नवजात का शव मिलने की खबर फैली। तो नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई।
#vsknews
No comments:
Post a Comment