मृतक सिपाही घर का था अकेला चिराग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कासगंज जिले में शराब माफियाओं के हमले में मृतक सिपाही आगरा जिले के थाना डौकी क्षेत्र के गांव नगला बिंदु का निवासी था. वह 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था. सिपाही की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. कासगंज जिला मुख्यालय से करीब 44 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी स्थित गांव नगला धीमर में दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र सिंह निवासी गांव नगला बिंदू, आगरा मंगलवार शाम शराब माफिया मोतीराम की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे. गांव में माफिया ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया और एक पेड़ से बांधकर जमकर पीटा था. घटनाक्रम में सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई. मौत की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. देर रात परिजन कासगंज पहुंच गए.
सिपाही देवेंद्र घर का अकेला चिराग था . सिपाही देवेंद्र अपने परिवार में इकलौता चिराग था. सिपाही की मौत के बाद परिवार का चिराग बुझ गया. घटना के बाद हर किसी की आंखें नम हैं. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. रोते रोते हुए मां-बाप लगातार बेहोश हो जा रहे हैं.10 दिन पहले छुट्टी पर आया था सिपाही देवेंद्र .
सिपाही देवेंद्र के परिजनों ने बताया कि देवेंद्र करीब 10 दिन पूर्व छुट्टी पर गांव आया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद वापस चला गया था. सोमवार को फोन पर देवेंद्र की परिजनों से बात हुई थी.
सिपाही देवेंद्र की हैं दो बेटियां. सिपाही देवेंद्र सिंह की शादी 2017 में तहसील फतेहाबाद के ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव नगलाशादी निवासी चंचल के साथ हुई थी. उनकी दो बेटियां में बड़ी बेटी वैष्णवी उम्र 3 साल, छोटी बेटी गुड़िया उम्र 1 माह है. परिजनों को जब घटनाक्रम की सूचना मिली तो परिजन कासगंज के लिए रवाना हो गए. घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. घटना से आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल है. देर रात मृतक के परिजन कासगंज पहुंच गए. बचपन से ही मिलनसार था सिपाही देवेंद्र . ग्राम वासियों ने बताया कि सिपाही देवेंद्र जब भी गांव आता था, सबसे मिल - जुल कर बातें करता था. एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल होता था. वह बचपन से ही मिलनसार था. घटना के बाद गांव वासी उसके साथ बिताए हुए लम्हों को याद करते ही उनकी आंखों में आंसू आ आते हैं. सिपाही देवेंद्र के गांव पहुंचे पुलिस अधिकारी. कासगंज में हुई सिपाही की हत्या के बाद जब जानकारी हुई, कि मृतक सिपाही थाना डौकी क्षेत्र के नगला बिंदु का निवासी है तो यहां के पुलिस अधिकारी मृतक के गांव देर रात पहुंच गए. वहीं जनप्रतिनिधि देर रात शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सिपाही के घर पहुंचे.
No comments:
Post a Comment