मध्य प्रदेश : थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ़ - मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आया पुलिस के चंगुल में - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, February 1, 2021

मध्य प्रदेश : थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ़ - मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आया पुलिस के चंगुल में

 मध्य प्रदेश : थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ़ - मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आया पुलिस के चंगुल में

          

 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर की त्वरित धरपकड़

              अपराधों पर लगाम लगाने जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में धरपकड़ की कार्रवाई को तेज करते हुए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में गस्त बढ़ाकर डे पेट्रोलिंग को भी निरंतर किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं जिसके चलते निश्चित रूप से अपराधों की रोकथाम में सफलता प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुकेश गौड़ एवं  पुलिस टीम ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

               दिनांक 30.01.21 को फरियादी मांगीलाल पिता अमर सिह नट, 45 साल निवासी धामनिया जोगी ने रिपोर्ट किया कि धामनियाजोगी मे मेरे घर के पास रोड पर दुर्गा माता जी का मंदिर है रात को करीब 03-04 बजे की बात है मंदिर के गेट बजने की आबाज सुनकर हम लोगो ने मंदिर मे जाकर देखा तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। 

            मंदिर के अन्दर रखी माता जी की चांदी के पत्तर की छोटी छोटी 8 मुर्तिया बजन करीब 30-40 ग्राम व पीतल की झालर नही थी रात्री मे ताला तोडकर कोई चोर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अप.क्र. 50/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

             दौराने विवेचना गांव मे जाकर आसपास तलास किया तो एक व्यक्ति माता की चुनरी मे माता जी मुर्ति, झालर आदि बांधकर गांव मे छिपा हुआ था जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम सुरेश मेवाडे निवासी बाराद्वारी राजगढ का होना बताया जिससे समक्ष पंचान माता जी की चांदी के पत्तर की छोटी छोटी 8 मुर्तिया बजन करीब 30-40 ग्राम व पीतल की झालर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

           उक्त कार्य मे थाना प्रभारी उनि मुकेश गौड, प्रआर 433 मन्नूलाल अहिरवार, आर 268 मोईन अंसारी एवं आर 227 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#VSKNEWS



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,