उत्तर प्रदेश : कानपुर उद्योग व्यापार मंडल आई० टी० मंच का शपथ ग्रहण समारोह
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल आई० टी० मंच का शपथ ग्रहण समारोह आज होटल के० ड़ी० पैलेस में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकर में मंत्री अजित व विशिष्ट अतिथि विधायक अरुण पाठक एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल मुकुंद मिश्रा व समस्त वरिष्ठजन उपस्थित रहे !
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आई० टी० मंच की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएँ !
#VSKNEWS


No comments:
Post a Comment