मंत्री जी के गांव में नेटवर्क नहीं, 50 फीट ऊंचे झूले में बैठ करते हैं बात, दिन में 3 घंटे रहता है ऐसा हाल
एमपी के ग्रामीण इलाकों में आज भी मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत है। ग्रामीण इलाकों से आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जब लोग नेटवर्क के लिए पेड़ पर चढ़े नजर आते हैं। अपने गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से शिवराज सरकार के मंत्री भी जूझ रहे हैं। फोन से बात करने के लिए उन्हें 50 फीट ऊंचे झूले का सहारा लेना पड़ा रहा है। झूले पर चढ़ने के बाद हर दिन उन्हें मोबाइल नेटवर्क मिलता है। कथा की वजह से मंत्री को 9 दिन तक गांव में ही रहना है। ऐसे में लोग उनके पास अपनी समस्याएं लेकर भी आ रहे हैं, लेकिन गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से वह अधिकारियों को निर्देश नहीं दे पाते हैं। गांव के आसपास पहाड़ी है, इसकी वजह नेटवर्क नीचे नहीं आता है। मोबाइल से बात करने और अधिकारियों को निर्देश देने के लिए उन्हें झूले पर चढ़ना पड़ रहा है।
मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मैं यहां भागवत में मुख्य यजमान हूं, मुझे यहां 9 दिन रहना है। लोग समस्याएं लेकर आते हैं। यहां सिग्नल न होने से अधिकारियों से बात नहीं हो पाती इसलिए समस्याओं का समाधान नहीं कर पाता हूं। मैं यहां लगे झूले पर बैठकर ऊपर जाता हूं और समस्या का समाधान करता हूं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment