उत्तर प्रदेश:कुशीनगर- 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हनुमानगंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त को संबधित अभियोग में जेल भेज दिया है।
🔴हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम जिसमें प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक धनंजय कुमार राय, हे0का0 सत्यनरायन राय, रामप्रवेश यादव, समीम, का0 विजय कुमार की टीम ने गुरूवार को नरकहवा के पास से पंजीकृत मु0अ0सं0 95/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित फरार चल रहे 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त गोलू यादव पुत्र द्वारिका यादव निवासी नरकहवा थाना हनुमानगंज को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक श्री राय ने बताया कि उक्त ईनामिया अभियुक्त के उपर हनुमानगंज थाने में मु0अ0सं0 52/2020 धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 95/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट दर्ज है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment