मध्य प्रदेश:राजगढ़-तत्परता से 24 घण्टे् के अंदर ही 5 लाख 40 हजार कीमत का चोरी हुआ ट्रेक्टर बरामद आरोपियो को किया गिरफतार - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, February 11, 2021

मध्य प्रदेश:राजगढ़-तत्परता से 24 घण्टे् के अंदर ही 5 लाख 40 हजार कीमत का चोरी हुआ ट्रेक्टर बरामद आरोपियो को किया गिरफतार

 मध्य प्रदेश:राजगढ़-तत्परता से 24 घण्टे् के अंदर ही 5 लाख 40 हजार कीमत का चोरी हुआ ट्रेक्टर बरामद आरोपियो को किया गिरफतार

    वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने जिले में पुलिस कप्तान के निर्देशन में कार्यवाही जारी है।
             दिनांक 09/02/21 को फरियादी इदरिश खान पिता ताज मोहम्मद नि. भुराखेडी सारंगपुर ने थाना आकर सूचना दी की मेरा जोन डियर कंपनी का ट्रेक्टर घर के बाहर खडा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे चुरा कर ले गया है। 
          फरियादी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी थाना सारंगपुर विरेन्द्र सिहं धाकड द्वारा थाना सारंगपुर में अपराध क्रं 66/21 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया व टीम प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज शाक्य को निर्देश देकर हमराह टीम के ट्रेक्टर की तलाश मे रवाना किया।  पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त् हुई कि फरियादी के ही परिवार के 01 व्यक्ति ने फरियादी से पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया है। 
            मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम द्वारा फरियादी के परिवार के व्यक्ति को पुछताछ हेतु थाने लेकर आये , हिकमत अमली से पुछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैने व मेरे गांव के 01 व्यक्ति ने झालावाड से मेरी पहचान के 03 व्यक्तियो को बुलाकर उन्हें 10 - 10 हजार रूपये का लालच देकर ट्रेक्‍टर चोरी कर ले जाने को कहा, व मैने इदरीश के घर से इन चारो लोगो के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी किया था उक्त 04 व्यक्तियो को सौदा होने तक ट्रेक्टर को भैंसवा माता के पास जंगल मे खडा करने को कहा गया था। 
              पुलिस टीम द्वारा भैंसवा माता के जंगल पहुंचकर मौके से जोन डियर कंपनी के ट्रेक्टर किमती 05 लाख 40 हजार रूपये को आरोपियो के कब्जें से जप्त किया, चार लोगो मे से एक पुलिस को देखकर जंगल मे भाग गया, पुलिस टीम द्वारा उक्त चारो आरोपियो को गिरफतार कर हिरासत मे लिया गया। पुछताछ मे झालावाड के तीनो आरोपियो ने पैसो के लालच मे आकर उक्त घटना को भुराखेडी के एक व्यक्ति व उसके अन्य साथी  के साथ मिलकर अंजाम देना बताया।  घटना के संबंध मे व 01 अन्य फरार अपराध के साथी के संबंध मे पुछताछ करने हेतु आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जावेगा। 
               उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम  उपनिरीक्षक पंकज शाक्य , प्रआर 16 जितेन्द्र भिलाला , प्रआर 276 महेन्द्र  शर्मा , आरक्षक दिवाकर वर्मा , आरक्षक सर्वेश तोमर, आरक्षक सत्येन्द्र  रघुवंशी , आरक्षक गजेंद्र राठौड़  की अहम भूमिका रही। साथ ही आरोपियो की गिरफतारी व ट्रेक्टर की बरामदगी मे थाना प्रभारी जीरापुर रमाकांत उपाध्याय व उनकी टीम उनि जितेन्द्र  अजनारे , प्रआर 550 कैलाश व्यास, आरक्षक 342 फतेहसिहं , आरक्षक विष्णु  जाट सैनिक मोहन सिहं का भी विशेष सहयोग रहा।


#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,