आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह का हुआ शुभारम्भ - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, January 24, 2021

आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह का हुआ शुभारम्भ

 आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह का हुआ शुभारम्भ


सरकार द्वारा महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के विकास के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य

--------------------------------------------------------

एटा। शासन के निर्देशानुसार 24 से 26 जनवरी 2021 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य शुभारम्भ ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश‘ में महिला, किसान एवं युवाओं का विकास व सम्मान थीम पर आधारित जिला पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद हरनाथ सिंह यादव, ब्रज प्रांत कार्यवाह राजपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह आदि द्वारा फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान सभी आगन्तुत अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। 
मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारि
यों ने कृषि विभाग, पशुपालन, स्वास्थ्य, बेसिक, उद्योग, माटीकला, आईसीडीएस, सामाजिक वानिकी, नगरीय विकास, श्रम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि द्वारा लगाए गए जागरूकता स्टाॅल का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि आज सम्पूर्ण प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है, देश के राष्ट्रपति सहित अन्य महान विभूतियां उत्तर प्रदेश से ही हैं, साथ ही नये भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है।  कार्यवाह राजपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश भर के नागरिकों को आज के समय में जल संरक्षण पर प्रमुखता से जोर दिया जाए, साथ ही जल का दोहन होने से बचाया जाए। 

जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, किसान एवं युवाओं का विकास करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है जिससे सभी का विकास होगा और सम्मान मिलेगा। यूपी दिवस के माध्यम से जनपद के प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला हैं और इस मंच के माध्यम से जनपद के बच्चे प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ रहे है। विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं गीतों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के प्रतिभावान बच्चे इस तीन दिवसीय यूपी दिवस में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सकते है। 
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का 71वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, इसके साथ ही आज के दिन बालिका दिवस भी मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से ही देश के 09 प्रधानमंत्री मिले हैं, उत्तर प्रदेश देश के विकास में अहम भूमिका निर्वाह करता है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की एसएसपी ने सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह ने किया। 
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मेधावियों, किसानों, उद्यमियों, युवा खिलाड़ी, महिलाआंे सहित अन्य कर्मचारियों, अधिकारियों को मूमेंटों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपकृषि निदेशक कार्यालय, पशुपालन विभाग, जीएमडीआईसी, बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आदि के कुल 70 से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।  
इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम सदर अबुल कलाम, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,