गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी एटा ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण, परेड की गुणवत्ता में और सुधार लाने के दिए निर्देश - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, January 24, 2021

गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी एटा ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण, परेड की गुणवत्ता में और सुधार लाने के दिए निर्देश

 गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी एटा ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण, परेड की गुणवत्ता में और सुधार लाने के दिए निर्देश


आज दिनांक 24.01.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन एटा में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली पुलिस गणतंत्र दिवस परेड 2021 का फुल ड्रेस  रिहर्सल किया गया।

            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा फुल ड्रेस  रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया। पूर्वाभ्यास परेड की कमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान द्वारा की गई। परेड में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस,रेडियो टीम, फायर टीम, चिकित्सा टीम तथा डॉग स्क्वायड आदि टीमें शामिल रहीं। उक्त पूर्वाभ्यास के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को परेड में और अन्य सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में शामिल पुलिसकर्मियों से वार्तालाप कर उन्हें गणतंत्र दिवस की महत्वत्ता के बारे में अवगत कराया गया।
पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। रविवार को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस फुल ड्रेस रिहर्सल में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों की परेड देखी और परेड में नजर आईं खामियों को दूर कराया। इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजन में भव्यता देने के संबंध में प्रभावी दिशा निर्देश दिए।
पुलिस लाइन में संचालित परेड के लिए ग्राउंड में व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं। ग्राउंड की सफाई लगातार चल रही है। ग्राउंड की साज सज्जा के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। फूलदार फुलवाड़ी के पौधे भी पुलिस ग्राउंड की सज्जा के लिए मंगवाए गए हैं। पूरे मैदान का ले आउट तैयार किया गया है। पुलिस के अधिकारी पूरी नजर परेड की व्यवस्थाओं और गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए बनाए हुए हैं। सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने रिहर्सल परेड में हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड की लगातार तैयारियां की जा रही हैं। फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ है। आयोजन को भव्यता देने के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,