"देश की सेवा के साथ-साथ इंसानियत की सेवा भी-अनवरगंज इंस्पेक्टर का सराहनीय कार्य
मानव सेवा करने के लिए ये जरुरी नही की आप एक समाज सेवक ही हो या आपकी कोई समाज सेवा संस्था हो। सेवा का बस भाव होना चाहिए है फिर आप किसी भी रूप में मानव सहयोग करके मानव के काम आ सकते हो. सर्दियों की कड़क ठंड को समझते हुए अनवरगंज इंस्पेक्टर का सराहनीय कार्य इंस्पेक्टर अनवरगंज गंगाधर सिंह चौहान ने देर सर्द रात में रोड के किनारे फुटपाथ पर सो रहे गरीबों को रात्रि थाना मोबाइल द्वारा रजाई बांटी गई.
No comments:
Post a Comment