महाराजपुर थाना क्षेत्र के करबिगवां स्टेशन में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की बैटरी व मशीनरी चोरी

महाराजपुर थाना क्षेत्र के करबिगवां स्टेशन में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की बैटरी व मशीनरी चोरी.करबिगवां स्टेशन, सिकठिया, पुरवामीर, नौगवा गौतम से आए दिन चोरी हो रही है बैट्रियां. 3 महीने के अंदर 16 बैटरिया हुई चोरी.कैबिनेट मंत्री सतीश महाना द्वारा पुरवामीर तथा सिकठिया बाजार में लगवाए गए सौर ऊर्जा की भी सारी बैट्रियां चोरी.लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण परेशान.
No comments:
Post a Comment