किडनी ट्रांसप्लांट मामले में रिसीवर और उसका अटेंडेंट गिरफ्तार, बांग्लादेश से भारत आकर ऐसे होता था कारोबार
पुलिस ने बीते शुक्रवार को किडनी की खरीद फरोख्त करने वाले बांग्लादेशी गैंग का पर्दाफाश किया था। बांग्लादेशी अहमद शरीफ पैसों के लालच में फर्जी दस्तावेज के आधार पर किडनी डोनर बनकर नोएडा पहुंचा था। किडनी खरीद-फरोख्त मामले में फरार चल रहे आरोपी किडनी रिसीवर व उसके अटेंडेंट को गुरुवार को नोएडा के थाना फेज-3 पुलिस ने सेक्टर 70 स्थित एक पीजी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद कबीर और उसके सहायक मोहम्मद सगीर निवासी झलाकाटी बांग्लादेश के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी ट्रैवल एजेंट अब्दुल मनान को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बीते शुक्रवार को किडनी की खरीद फरोख्त करने वाले बांग्लादेशी गैंग का पर्दाफाश किया था। बांग्लादेशी अहमद शरीफ पैसों के लालच में फर्जी दस्तावेज के आधार पर किडनी डोनर बनकर नोएडा पहुंचा था। उसके साथ किडनी रिसीवर मोहम्मद कबीर व उसके सहायक मोहम्मद सगीर भी पहुंचे थे। अहमद अपनी एक किडनी कबीर को डोनेट करना चाहता था।
अहमद का कबीर से पैसों को लेकर विवाद हो गया। अहमद ने किडनी देने से इनकार करके पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ था। पुलिस ने अहमद व शाहीन बाग में रहने वाले बाजुलहक को गिरफ्तार किया था। बाजुलहक ने ही तीनों आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया था
No comments:
Post a Comment