मैनपुरी : कुसमरा क्षेत्र के ग्राम जवापुर में किसान के बेटे ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया
मैनपुरी। कुसमरा क्षेत्र के ग्राम जवापुर में किसान के बेटे ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंस सैफई से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने के पश्चात उन्होंने मध्यप्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एच ओ) का एग्जाम पास किया जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान तथा पूरे भारत में 11 स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती मिली है। किसान के बेटे ने संघर्ष करके महज 22 वर्ष की उम्र में अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मोहित शाक्य पुत्र श्री करनसिंह शाक्य निवासी जवापुर ने इंटर, कुसमरा के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज से पढ़ने के बाद उन्होंने सीपीएनईटी की परीक्षा दी और और सैफई यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जिसके बाद उन्होंने मेहनत करने के पश्चात यह मुकाम हासिल किया है। मोहित के पिता एक किसान हैं।
क्षेत्र में पहली बार किसान के बेटे ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनकर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
No comments:
Post a Comment