धौलपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत का मामला
चंबल बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी थीबाइक सवार को टक्कर घटना के बाद एसपी केसर सिंह भी पहुंचे मौके पर यह घटना हाउसिंग बोर्ड चौकी के सामने की है मृतकों का नाम बताया जा रहा हैमृतक प्रभात पुत्र मंगल सिंह जाति ठाकुर निवासी लालोनी थाना कंचनपुर मृतका श्रीमती सुनीता पत्नी विनोद शर्मा निवासी राजपुर चुंगी के पास आगरा
आखिरकार कब रुकेंगी ये घटनाएं कब इन रेत की भरी हुई ट्रॉलियों पर होगा नियंत्रण कब इनकी स्पीड पर लगेगी लगाम क्या ये ऐसे ही किसी बहन के भाई को बच्चों के पिता को भाई की बहन बच्चों की मां को रौंदते हुए ऐसे ही स्पीड में दौड़ते हुए चले जाएंगे
No comments:
Post a Comment