बुनकरों की मांग फिक्स रेट लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे सीओ के आश्वासन पर दो दिन के लिए स्थगित
सीओ संतोष कुमार के आश्वाशन पर बुनकर नेता अधिवक्ता एडवोकेट नदीम अंसारी ने दो दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया।बुनकरों के कनेक्शन को कामर्शियल किया गए कनेक्शन को बुनकर कनेक्शन करने तथा बुनकरों के काटे गए कनेक्शन को पुनः जोड़ने की व अधिशासी अभियन्ता द्वारा बुनकर समाज को चोर जैसे अपशब्द कहे पर माफी मांगने की बात कहने पर धरना आज व 18 व 19 जनवरी तक स्थागित किया गया। कहाँ कि आश्वाशन पर अमल में नही आया तो धरना 20 जनवरी को फिरसे अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।इस मौके पर पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन टाण्डा एडवोकेट मोहम्मद शाहिद साहब,गुलाम रसूल , मास्टर महमूद उपस्थित रहे।
संवाददाता। टांडा,अंबेडकर नगर।
No comments:
Post a Comment