हरियाणा : करनाल - अधिवक्ताओं ने कि फैमिली मेडिकल बीमा योजना को लागू करवाने की मांग
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, करनाल ईकाई ने जिला अध्यक्ष कंवर कैलाश चौहान की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं के फैमिली मेडिकल बीमा योजना को लागू करवाने की मांग को लेकर श्री ए. एस. जांगड़ा, नगराधीश करनाल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री माननीय श्री रविशंकर प्रसाद के नाम एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 24-26 दिसंबर 2018 को लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने देश के वकीलों के लिए जो फैमिली मेडिकल बीमा योजना व अन्य कल्याणकारी योजना लागू करने का भरोसा दिलाया था उसे जल्द से जल्द लागू किया जाये। इस अवसर पर कंवर कैलाश चौहान जिलाध्यक्ष के अलावा प्रीति राणा महिला प्रमुख, अमित मुंजाल उपाध्यक्ष, विकास चोपड़ा पूर्व महाधिवक्ता, अमित शर्मा, शुभम आहूजा सदस्य आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment