प्रयागराज:आगामी 26 जनवरी को" विशाल तिरंगा यात्रा अमर शहीदों के नाम" जिला यमुनापार सरदार पटेल चौराहा (लेप्रोसी चौराहा) से निकाली जाएगी
समस्त जिला पदाधिकारी गणों, मंडल अध्यक्ष गणों ,मंडल प्रभारी गणों , मोर्चे के अध्यक्ष गणों , प्रकोष्ठ के संयोजको एवं जिला यमुनापार के समस्त देव तुल्य कार्यकर्ता गणों को सूचित किया जाता है - आगामी 26 जनवरी को" विशाल तिरंगा यात्रा अमर शहीदों के नाम" माननीय जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के नेतृत्व में जिला यमुनापार सरदार पटेल चौराहा (लेप्रोसी चौराहा) से निकाली जाएगी.
स्वागत पॉइंट(रोड मैप) :-
सरदार पटेल चौराहा(लेप्रोसी चौराहा), दांडी मार्केट , चाका ब्लाक के सामने,मामा भांजा चौराहा, घूरपुर बाजार, गौहनिया चौराहा ,जसरा ब्लाक के सामने ,तहसील बारा, लोहगरा बाजार, शिवराजपुर चौराहा ,राम भवन चौराहा शंकरगढ़, रानीगंज चौराहा, भगदवा चौराहा, नारीबारी चौराहा, शुभांग ढाबा हरो , काम्या रिसोर्ट मैदा रोड, जारी बाजार, मिश्रा बांध, गौहनीया मार्केट में समापन!
क्षेत्रीय पदाधिकारी गण, सांसद , विधायक गण सभी इस तिरंगा यात्रा में अति विशिष्ट मेहमान होंगे.
कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सभी को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, टि्वटर अकाउंट के द्वारा प्रचारित एवं प्रसारित किए जाएंगे ,जिसे हमारे जिला मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी , जिला आईटी टीम के संयोजक विशाल मोहन एवं जिला आईटी के प्रभारी मनोज गुप्ता एवं उनकी आईटी टीम द्वारा किए जाएंगे.
निर्देशानुसार माननीय जिलाध्यक्ष श्री विभव नाथ भारती .
No comments:
Post a Comment