कलयुग के श्रीराम डॉ उदय ने अपने हनुमान "बलराम" को किया सम्मानित - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, January 19, 2021

कलयुग के श्रीराम डॉ उदय ने अपने हनुमान "बलराम" को किया सम्मानित

 कलयुग के श्रीराम डॉ उदय ने अपने हनुमान "बलराम" को किया सम्मानित

दुनिया चले न श्रीराम के बिना, राम जी चले न हनुमान के बिना !
मशहूर भजन गायक कुमार विशु के भजनों को चरितार्थ करता कलियुग का एक ऐसा प्रसंग उस वक्त लोगों को देखने को मिला जब जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने हनुमान यानी बलराम यादव के पैतृक गाँव तामा खास पहुंचे। बचपन से ही डॉ उदय को अपना बड़ा भाई और स्वामी मान कर चलने वाले बलराम यादव के द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डॉ उदय का बलराम यादव और स्थानीय लोगो ने ज़ोरदार स्वागत किया। बलराम यादव को उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब कम्बल वितरण मंच पर उनके स्वामी उनके अगुआ उनके प्रभु यानी स्वयं डॉ उदय ने उन्हें माल्यार्पण कर खुले मंच से उनकी तारीफ़ कर उनका सम्मान किया।आपको बता दें कि समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के बेहद करीबी बलराम यादव के नेतृत्व में देवाधिदेव महादेव की नगरी तामेश्वरनाथ में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डॉ उदय का बलराम के नेतृत्व में खड़े सैकड़ों युवाओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । कार्यक्रम स्थल पर जब समाजसेवी ने सबको सम्मानित किया उसी दौरान बलराम यादव को भी सम्मान देकर यह साबित कर दिया कि वे कहीं भी कितनी भीड़ में क्यों न हों अपनो को कभी निराश नहीं करते बल्कि उन्हें ससम्मान गले लगाते हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,