ज्ञानभारती पुलिस द्वारा जोल्हूपुर मोड़ में हुई रेन्ज चैकिंग 23 वाहनों से 15000 रूपये शमन शुल्क वसूला गया
कालपी क्षेत्र की ज्ञानभारती चौकी पुलिस द्वारा डीआईजी झांसी के आदेश पर रेन्ज स्कीम चैकिंग के तहत 23 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये 15000 रूपये जुर्माना वसूला गया। सोमवार को डीआईजी झांसी सुभाष बघेल के निर्देश का पालन कराते हुये पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आर०पी०सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह के निर्देशन में ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ जोल्हूपुर मोड़ नाके पर रेन्ज स्कीम चैकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें 23 चालान व 15000 रूपये शमन शुल्क वसूला गया तथा प्रट्रौल पम्प,एटीएम,बैक व होटल आदि चैक किये गये।
No comments:
Post a Comment