उत्तर प्रदेश : पौधे लगाएं , हरित जन्म दिवस मनाए - पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल
इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए समय-समय पर पौधरोपण करने के लिए पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी ने कहा कि हम सभी को भी ऐसे कार्यों में सेवा की बनना चाहिए इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एस आई एस के दीक्षित जी , पत्नी पर्यावरण प्रेमी रविता पाल अध्यक्ष प्रकृति सेवा समिति , बाल प्रकृति प्रेमी यवन पाल , बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , मोनी पाल, पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल के पिताजी श्री तोताराम , माताजी श्रीमती कृपो देवी , बड़े भाई राजेश सिंह , भाभी रामवती देवी और विमला देवी , भतीजे यशपाल सिंह , पुष्पेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, लोकेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीण कुंवर पाल सिंह , नितिन कुमार, उषा देवी, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
यहां आपको बताते चलें कि पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल वर्ष 2004 से प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के लिए समय-समय पर पौधरोपण जागरूकता कार्यक्रम और रक्त दान आदि करते रहते हैं अभी कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी पत्नी सहित लगभग 8555 फेस मास्क निशुल्क बना कर निशुल्क वितरण किए थे ओर वर्तमान में श्री सत्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लोदीपुर राजपूत दिल्ली रोड मुरादाबाद में शिक्षा विभाग में विज्ञान प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।
No comments:
Post a Comment