मध्य प्रदेश : राजगढ़ - खिलचीपुर के छापीहेड़ा नगर में कुछ स्थानों पर मृत मिले पक्षियों से नगर में बर्ड फ्लू की दशहत से जिलाधीश की पहल तुरंत जांच
खिलचीपुर के छापीहेड़ा नगर में कुछ स्थानों पर मृत मिले पक्षियों से नगर में बर्ड फ्लू की दशहत जिलाधीश की पहल पर तुरंत जांच कर कार्रवाई की गई आपको बता दें कि छापीहेड़ा नगर के मुख्य बाजार चौक में तीन स्थानों पर मृत मिले पक्षियों से नगर में बर्ड फ्लू के संकेत स्वरूप नगर में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया कुछ नागरिकों द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया /नगर में समाजसेवी गौ रक्षक मनोज भदोरिया द्वारा जिलाधीश के सूचित करने पर तुरंत पशु चिकित्सक जांच दल भेजी गई/ जांच दल द्वारा मिले मृत पक्षी को सील कर इस स्थान से उठाया गया/ वह आगे की कार्यवाही की गई/पशु चिकित्सक डॉ. साहब द्वारा बताया गया की यहाँ मिले पक्षी छोटी चिड़याँ है प्रदेश देश में सामान्य रूप से फिलहाल इन छोटे पक्षी में बर्ड फ्लू के संकेत नहीं मिले हैं फिर भी विभाग के अनुसार सावधान वश पक्षियों के सैंपल भेजे जाएंगे
No comments:
Post a Comment