वर्ष 2019 में अपह्त नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ के विरुद्ध घटित अपराधों में अपहताओ की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस आर डंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा द्वारा भी निर्देशित किया जाता रहा है।
दिनाँक 21.10.2019 को थाना कुरावर पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 386/19 धारा 363 भादवि की विवेचना के दौरान टीम गठित की जाकर प्रकरण की अपहता नाबालिग बालिका की जानकारी पूरे मनोवैज्ञानिक तरीके से पता किया जाकर, अपह्त बालिका को विधिवत दस्तयाब किया गया। दास्त्यावी पश्चात पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376(1), 376(2)एन, भादवि, 5 एल/6, 5(जे)2/6 पोस्को एक्ट बढ़ाई जाकर आरोपी राजू देह निवासी ग्राम निखिरा, थाना बलियापाल, जिला बालेशवर (ओडिशा) को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नावालिग बालिका संबंधी प्रकरण के निराकरण करने में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, उप निरीक्षक योगेंद्र गायकवाड़, उनि आशा शिलावट, आरक्षक नरेश यादव, प्रताप सिंह, महिला आरक्षक बबीता, पूजा मालवीय का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment