सिंघु बॉर्डर पर खिलाड़ियों ने बनाया अस्थाई जिम, किसानों को भी सिखा रहे कसरत
देश के कई राज्यों के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 15 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा जमाया हुआ है. वहीं, इस दौरान पहलवानों ने सिंघु बॉर्डर पर ही कसरत करना शुरू कर दिया है.
धरने की जगह पर खिलाड़ियों ने अस्थाई जिम बनाया है, पंजाब के वेटलिफ्टर से लेकर कबड्डी के खिलाड़ी तक यहां कसरत करते हैं. इतना ही नहीं दंड बैठक से लेकर पुश अप्स और वेटलिफ्टिंग की भी प्रैक्टिस रोज यहां होती है. खुद कसरत करने के साथ ही वह किसानों को भी सिखाते हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार नहीं मानी तो यहीं पर कबड्डी ग्राउंड बनाएंगे.
No comments:
Post a Comment