महंत नृत्य गोपाल दास को मिली अस्पताल से छुट्टी, ग्रीन कॉरिडोर बना एंबुलेंस से भेजा गया अयोध्या - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, December 9, 2020

महंत नृत्य गोपाल दास को मिली अस्पताल से छुट्टी, ग्रीन कॉरिडोर बना एंबुलेंस से भेजा गया अयोध्या

 महंत नृत्य गोपाल दास को मिली अस्पताल से छुट्टी, ग्रीन कॉरिडोर बना एंबुलेंस  से भेजा गया अयोध्या


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को आज (9 दिसंबर) लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि महंत गोपालदास को आज  तबीयत  में  संतोषजनक सुधार होने के चलते डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद यूपी सरकार द्वारा लखनऊ से  ग्रीन कॉरिडोर  बनाकर  महंत को एंबुलेंस के जरिए अयोध्या  भेजा गया. बता दें कि बीते  9  नवंबर को अयोध्या  से  लखनऊ  ग्रीन  कॉरिडोर  के माध्यम से एंबुलेंस में नृत्य गोपाल  दास को मेदांता  अस्पताल में भर्ती कराया  गया था. 10 नवंबर को  यहां  उनका ऑपरेशन  हुआ था. मेदांता अस्पताल द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि जांच के दौरान  उनके फेफड़ों में खून के थक्के मिले थे. फेफड़ों में अधिक मात्रा में खून के थक्के पाए जाने से नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में फेफड़ों  में  मिले  थक्के  को  गलाने के लिए महंत का ऑपरेशन किया गया था. 10 नवंबर की जारी मीडिया बुलेटिन में यह भी बताया गया था कि नृत्य गोपाल दास के गुर्दे काम नहीं कर रहे थे. गुर्दे काम न  करने और  पेशाब  न  बनने  की स्थिति  को  सुधारने  के  लिए नेफ्रोलॉजी  के  डॉक्टरों  द्वारा उनकी डायलिसिस की प्रक्रिया शुरू की गई. बता दें कि  मथुरा में महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना संक्रमण हुआ था. इसके बाद वे ठीक हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके  बाद  उनको  हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था. फिलहाल अब उनकी हालत पहले से बहुत बेहतर है, इसी को देखते हुए उन्हें अयोध्या ले जाया गया है. 
















No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,