नोएडा: बेरोजगारों से पैसे ऐंठ कर देता था फर्जी नियुक्ति पत्र, शातिर जालसाज गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने बृजेश की निशानदेही पर दस्तावेज, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप कम्प्यूटर भी बरामद किए हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने के एक आरोपी और उसके दो सहयोगियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा के सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसे ऐंठ फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने के आरोपी डॉक्टर बृजेश कुमार वर्मा को मोरना से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 41,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने बृजेश की निशानदेही पर दस्तावेज, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप कम्प्यूटर भी बरामद किए हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित डायट कैम्पस में रहने वाले रामपुर जिले के परम गांव निवासी महेश पटेल पुत्र छेदालाल और दनकौर थाना क्षेत्र के हसनपुर जागीर निवासी राजवीर उर्फ राजू पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार किया गया है.
No comments:
Post a Comment