बस्ती: किसान आन्दोलन के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने किया सांसद हरीश के आवास का घेराव, सौंपा ज्ञापन
किसान आन्दोलन के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने किया सांसद हरीश के आवास का घेराव, सौंपा ज्ञापन
बस्ती । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर किसान आन्दोलन के समर्थन में रविवार को कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष विपिन राय के नेतृत्व में सांसद हरीश द्विवेदी के तेलियाजोत स्थित आवास का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने सांसद हरीश द्विवेदी के घर के सामने सरकार विरोधी नारे लगाये। सांसद हरीश द्विवेदी ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि सरकार किसानों के हित में फैसले ले रही है। कुछ किसान जो आन्दोलित है उन्हें भी शीघ्र भरोसे में लेने के लिये संवाद के द्वार निरन्तर खुले हुये हैं। प्रधानमंत्री स्वयं किसान आन्दोलन को लेकर चिन्तित है।
ज्ञापन सौंपते हुये कांग्रेस नेता विपिन राय ने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस ले क्योंकि यदि यह कानून लागू हुआ तो किसान कार्पोरेट कम्पनियोें के गुलाम हो जायेंगे। सरकार किसानों का भरोसा जीते।
सांसद हरीश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, रफीक खान, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, विवेक श्रीवास्तव, रविन्द्र चौधरी, पंकज द्विवेदी, नीरज वर्मा,विकास वर्मा, रामकृष्ण दूबे, हेमन्त वर्मा, अमरेश चौधरी, विवेक ठाकुर, शोबित गौतम, सूरज भार्गव, रविन्द्र कुमार, ईदू अली, नरेश गौतम, आनन्द भार्गव, भोलू चौधरी, सत्यम, इरफान, गोविन्द चौधरी, राहुल चौधरी, इजहार अहमद, लवकुश गुप्ता, आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment