नई दिल्ली: नजफगढ़ : सफाई के लिए खोला था मेनहोल... खुला छोड़ दिया ढक्कन, रास्ते से गुजर रही बच्ची गिर पड़ी, जानें फिर क्या हुआ
नजफगढ़ थाना इलाके में एमसीडी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बच्ची को कई फुट गहरे नाले के अंदर से हिम्मत दिखाकर बाहर निकाला। फिर इलाज के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में बच्ची को ले जाया गया। यह हादसा बुधवार को नजफगढ़ थाना इलाके के पपरावट रोड पर हुआ। जिस समय बच्ची गिरी आसपास लोग भी मौजूद थे। बारिश के कारण एमसीडी के कर्मचारी भी साइड में खड़े थे। उनमें से किसी ने बच्ची को गिरते हुए देख लिया था। लोगों ने फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम का इंतजार नहीं किया।बच्ची को नाले से निकाल लोगों ने राहत की सांस
एक एमसीडी कर्मचारी बच्ची को गिरता देख वो भी मैनहोल के अंदर घुसे और ढूंढकर बच्ची को ऊपर लोगों की मदद से बाहर तुरंत निकाल लिया। CPR देकर और उल्टा लेटाकर बच्ची के पेट से लोगों ने पानी निकाला। थोड़ी देर बाद उसने सांस लेना शुरू कर दिया। जिसके बाद पास खडे़ लोगों और एमसीडी के कर्मचारियों ने चैन की सांस ली। जिसके बाद लोग बच्ची को चेकअप के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए।एमसीडी का था मैनहोल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस नाले के मैनहोल में यह हादसा हुआ है वह एमसीडी का है। जिसको बुधवार के दिन सफाई के लिए खोला गया था। ढक्कन हटा हुआ था, उसी दौरान अचानक बच्ची उसमें से नीचे गिर गई। सफाई करने वाले कर्मचारी भी मौजूद थे। लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना देने से पहले ही बच्ची को रेस्क्यू कर लिया।एमसीडी का था मैनहोल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस नाले के मैनहोल में यह हादसा हुआ है वह एमसीडी का है। जिसको बुधवार के दिन सफाई के लिए खोला गया था। ढक्कन हटा हुआ था, उसी दौरान अचानक बच्ची उसमें से नीचे गिर गई। सफाई करने वाले कर्मचारी भी मौजूद थे। लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना देने से पहले ही बच्ची को रेस्क्यू कर लिया।#vsknews
No comments:
Post a Comment