नई दिल्लीः 8वीं मंजिल से गिरकर AC मैकैनिक की मौत, पुलिस ने लापरवाही से मौत का दर्ज किया मामला
'कहते हैं सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी' ऐसा ही एक मामला नेताजी सुभाष प्लेस इलाके का है। सोमवार सुबह राम सेवक नाम के एक एसी मैकैनिक की आठवीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। वह बिना ुपकरणों के ही इतनी ऊंचाई पर काम कर रहे थे। 34 वर्षीय रामसेवक हादसे के समय एसी की सर्विस करने गए थे। घटना की सूचना मिलने पर लोकल पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया।
बिना सुरक्षा उपकरणों के ही कर रहे थे काम
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि राम सेवक बिना सुरक्षा उपकरणों के ही इतनी ऊंचाई पर काम कर रहे थे। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
एसी मैकैनिक का करते थे काम
पुलिस के मुताबिक, राम सेवक परिवार के साथ वजीराबाद गांव में रहते थे। परिवार में पत्नी, बच्चे और साला है। वह शालीमार बाग स्थित एक शॉप पर एसी मैकैनिक का काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से नेताजी सुभाष प्लेस स्थित इमारत की आठवीं मंजिल पर एक ऑफिस कस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि सोमवार को राम सेवक अपने साथी प्रदीप कुमार, चंदन, भारत भूषण और जगदीश के साथ नए एसी लगाने और पुरानों की सर्विस करने आए थे। एक एसी का आउटडोर बालकनी के पास लगा हुआ था। राम सेवक वहां चढ़कर उसको धोने का काम कर रहे थे। इस बीच अचानक उनका पैर फिसला और वह नीचे गिर गए।
पुलिस के मुताबिक, राम सेवक परिवार के साथ वजीराबाद गांव में रहते थे। परिवार में पत्नी, बच्चे और साला है। वह शालीमार बाग स्थित एक शॉप पर एसी मैकैनिक का काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से नेताजी सुभाष प्लेस स्थित इमारत की आठवीं मंजिल पर एक ऑफिस कस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि सोमवार को राम सेवक अपने साथी प्रदीप कुमार, चंदन, भारत भूषण और जगदीश के साथ नए एसी लगाने और पुरानों की सर्विस करने आए थे। एक एसी का आउटडोर बालकनी के पास लगा हुआ था। राम सेवक वहां चढ़कर उसको धोने का काम कर रहे थे। इस बीच अचानक उनका पैर फिसला और वह नीचे गिर गए।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment